मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 30, 2025 8:09 अपराह्न

printer

जन्मदर और बुज़ुर्ग आबादी पर दक्षिण कोरिया-जापान सहयोग करने पर हुए सहमत

दक्षिण कोरिया और जापान गिरते जन्म दर तथा बढ़ती उम्रदराज़ आबादी जैसी सामाजिक चुनौतियों पर सहयोग करने पर सहमत हुए हैं। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने बुसान में जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने साझा चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की है।

 

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने आशा व्यक्त की कि दोनों एशियाई पड़ोसी देश राजधानी क्षेत्र में अति-संकेंद्रण जैसी साझा सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। श्री इशिबा ने कहा कि दक्षिण कोरिया और जापान मिलकर काम करें और लगातार आदान-प्रदान बनाए रखे, तो ठोस परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।