मार्च 4, 2025 10:58 पूर्वाह्न

printer

जनहित की योजनाओं को गुणवत्ता के साथ लागू करें अधिकारी: सांसद

सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने देहरादून स्थित वन मुख्यालय के मंथन सभागार में देहरादून जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित की योजनाओं को गुणवत्ता के साथ लागू किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और जल जीवन मिशन की शिकायतों के त्वरित समाधान पर जोर दिया और संबंधित विभागों को सड़कों की जल निकासी व्यवस्था सुधारने और गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में सांसद ने कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पोषण आहार उपलब्ध कराने और उनकी देखरेख सुनिश्चित करने पर बल दिया। मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए बकाया भुगतान जल्द करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए ताकि योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके।

बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, जल जीवन मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, स्मार्ट सिटी, डिजिटल इंडिया और अन्य केंद्र पोषित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।