अक्टूबर 18, 2025 8:09 पूर्वाह्न

printer

जनविद्रोह के बाद मेडागास्कर में सैन्य तख्तापलट, कर्नल माइकल रैंड्रियनिरिना ने ली राष्‍ट्रपति पद की शपथ

मेडागास्‍कर में एक व्‍यापक जनविद्रोह के बाद सेना के सत्‍ता पर कब्‍जा करने के बाद कर्नल माइकल रैंड्रियनिरिना को राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई है। इस विद्रोह के बाद राष्‍ट्रपति आंद्रे राजोइलिना को देश निकाला दे दिया गया।

 

अफ्रीकी द्वीप मेडागास्‍कर की उच्च संवैधानिक अदालत ने कल कर्नल रैंड्रियनिरिना की नियुक्ति को औपचारिक रूप से स्‍वीकृति दे दी, जिससे सप्‍ताह भर से चली आ रही उथल-पुथल का अंत हो गया। मंगलवार को राष्ट्रपति राजोइलिना पर कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही के लिए महाभियोग चलाया गया था, जिसमें सेना ने हस्तक्षेप किया था।

 

हाल के कुछ सप्‍ताह में बिजली और पानी की कमी को लेकर किए गए प्रदर्शन हिंसक साबित हुए। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने इन प्रदर्शनों में 22 लोगों के मारे जाने और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर भी है। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने सेना द्वारा सत्‍ता हथियाने को असंवैधानिक करार देते हुए इसकी निंदा की है। तख्‍तापलट के बाद मेडागास्‍कर को अफ्रीकी संघ से निलंबित कर दिया गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला