इस वर्ष जनवरी महीने में वस्तु और सेवा कर – जीएसटी के रूप में एक लाख 95 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कुल राजस्व प्राप्त हुआ है। यह जनवरी 2024 की तुलना में 12.3 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष जनवरी में केंद्रीय वस्तु और सेवा कर संग्रह 36 हजार 77 करोड़ रुपये और राज्य वस्तु और सेवा कर 44 हजार 942 करोड़ रुपए है।
एकीकृत वस्तु और सेवा कर संग्रह की राशि 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक और उपकर 13 हजार 412 करोड़ रुपये है। जीएसटी संग्रह में सर्वाधिक 39 प्रतिशत लद्दाख में दर्ज की गई। नगालैंड और अंडमान-निकोबार द्वीव समूह में जीएसटी राजस्व में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई।