मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 20, 2025 8:21 पूर्वाह्न

printer

जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार आज 10वीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ

जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार आज 10वीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 11:30 पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा।

 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और कई अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित रहेंगे। कल नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन -एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया। यह निर्णय पटना में गठबंधन के पाँच घटक दलों के नवनिर्वाचित विधायकों की संयुक्त बैठक में लिया गया।

 

एनडीए ने हाल ही में संपन्न राज्य विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की है। 243 सदस्यों के सदन में 202 सीटें जीतकर एन.डी.ए. ने सत्ता में वापसी की है। इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी नेता सम्राट चौधरी को पार्टी विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया।