जनजातीय सुरक्षा मंच की रायपुर में हुई केन्द्रीय बैठक में मूलधर्म, संस्कृति, परंपरा और रूढ़ियों को छोड़ चुके लोगों को जनजातीय सूची से बाहर करने की मांग की गई है। बैठक के बाद एक पत्रकारवार्ता में जनजातीय सुरक्षा मंच के अखिल भारतीय संयोजक डॉक्टर राजकिशोर हसदा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पवित्र कहर और राष्ट्रीय टोली सदस्य कालू सिंह मुजालदा ने कहा कि आगामी चुनाव में जो भी पार्टी धर्मांतरित आदिवासियों को उम्मीदवार बनाएगी, उनके खिलाफ जनजातीय मंच आंदोलन करेगा। इसी तरह, धर्मांतरित आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति के लाभ से वंचित करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 382 में संशोधन करने की मांग भी की गई है। मंच ने संशोधन नहीं करने पर देशभर की 705 अनुसूचित जनजातियों द्वारा संसद का घेराव करने की चेतावनी भी दी। मंच ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते धर्मांतंरण के मुद्दे पर चिंता जाहिर की और कहा कि राज्य सरकार को ऐसे मामलों में हस्तक्षेप कर धर्मांतरण को रोकना चाहिए।
News On AIR | सितम्बर 24, 2023 8:17 अपराह्न | Chhattisgarh
जनजातीय सुरक्षा मंच की हुई केन्द्रीय बैठक में मूलधर्म, संस्कृति, परंपरा और रूढ़ियों को छोड़ चुके लोगों को जनजातीय सूची से बाहर करने की मांग की
