जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के हित में आज से एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। प्रदेश के 89 जनजातीय विकासखंडों में विद्यार्थियों के आय, जाति प्रमाण-पत्र, बायोमेट्रिक ई-केवाईसी बनवाने, इन्हें समग्र पोर्टल पर अद्यतन करने के लिए जिला कलेक्टर के नेतृत्व में जनजातीय विकासखंडों के संकुल स्तर पर यह विशेष अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान में संकुल स्तर पर एमपी ऑनलाइन की ओर से एक कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहेगा। यह आपरेटर विद्यार्थियों के सभी जरूरी प्रमाण-पत्रों को अपडेट करने या नया प्रमाण-पत्र बनाने के लिये जरूरी प्रक्रिया प्रारंभ करेगा।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के आय एवं जाति प्रमाण-पत्र बनाने के लिए आवश्यक शुल्क जनजातीय कार्य विभाग की ओर से वहन किया जा रहा है।