सरकार ने कहा है कि जनजातीय बच्चों को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए देश में 440 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कार्यरत हैं। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने बताया कि सरकार ने 728 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों को स्वीकृति दी है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आदिवासी समूहों के लिए कई कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किए हैं। श्री ओराम ने बताया कि सरकार ने 63 हजार आदिवासी गांवों को विकसित करने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से ज़्यादा के बजट वाला धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों के उत्थान के लिए पीएम जनमन योजना भी शुरू की गई है।