जहाँ देश व प्रदेश के अन्य हिस्सों में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा वहीं जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में सुबह शाम ठंड से निजात नही मिल पा रही। बीती रात जिले की ऊँचाई वाले क्षेत्रों रोहतांग दर्रा , कुंजुम दर्रा , बारालाचा , सप्तऋषि की पहाड़ियों व लेडी ऑफ केयलोंग सहित सभी ऊँची चोटियों पर हल्की बर्फवारी हुई है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई । केलंग प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा ।
जिले में दिनके समय धूप खिलने से चिलचिलाती गर्मी लेकिन सुबह शाम अभी भी ठंड पड़ रही है ।