मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 23, 2024 4:47 अपराह्न

printer

जनजातीय जिला किन्नौर में आज दोपहर से बर्फ का क्रम जारी

जनजातीय जिला किन्नौर में आज दोपहर से बर्फ का क्रम जारी है। मौसम में आई इस बदलाव के बाद किन्नौर के अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है । वही तापमान में आई गिरावट से जिले में ठंड का प्रकोप जारी है।

 

       किन्नौर के मुख्य पर्यटक स्थल छितकुल , रकछम , सांगला व कल्पा में बर्फ का क्रम अभी भी जारी हैं। वही लंबे समय से सूखे के चलते किसान व बागवानों को राहत मिलने व पर्यटन से जुड़े हुए कारोबारियों को भी फायदा होने के आसार हैं।