मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 7, 2025 12:40 अपराह्न

printer

जनजातीय क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को दुरूस्‍त करने पर विशेष ध्‍यान दे रही है सरकार

सरकार ने आज कहा कि वह जनजातीय क्षेत्रों में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं को दुरूस्‍त करने पर विशेष ध्‍यान दे रही है। लोकसभा में पूरक प्रश्‍नों का उत्‍तर देते हुए स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि राज्‍य और केन्‍द्र शासित प्रदेश की सरकारों के सक्रिय समर्थन से सरकार, भारत विशेषकर जनजातीय क्षेत्रों के प्रत्‍येक नागरिकों को श्रेष्‍ठ चिकित्‍सा सेवा सुनिश्चित कर रही है।

 

इससे पहले स्‍वास्‍थ्‍य परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पूरक प्रश्‍नों का उत्‍तर देते हुए कहा कि पिछले तीस वर्षों में मातृ मृत्‍यु दर  (एम एम आर) की गिरावट दर वैश्विक स्‍तर पर 42 प्रतिशत हो गई है। वहीं भारत में मातृ मृत्‍यु दर में 83 प्रतिशत की गिरावट आई है।

 

उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा किये गए व्‍यापक और बहु-आयामी उपायों से यह संभव हो सका है। सुश्री पटेल ने कहा कि राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के प्रभा‍वी कार्यान्‍वयन ने भारत के प्रत्‍येक नागरिकों तक स्‍वास्‍थ्‍य सेवा की पंहुच सुनिश्चित की है।

 

सुश्री पटेल ने बताया कि राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के अंतर्गत प्रत्‍येक राज्‍य और केन्‍द्र शासित प्रदेश को वित्‍तीय और आवश्‍यक तकनीकी समर्थन मिल रहा है। इससे समयबद्ध तरीके से रोगियों को चिकित्‍सीय सहायता सुनिश्चित हो रही है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के तहत मोबाइल मेडीकल टीम गर्भवती महिलाओं और अन्‍य रोगियों का विशेष ध्‍यान रख रही है। इस कारण देश में मृत्‍यु दर में महत्‍वपूर्ण गिरावट आई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला