प्रदेश के जनगणना मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल ने जनगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। देहरादून विधानभवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्र से कभी भी जनगणना के संकेत मिल सकते हैं, जिसके लिए हमें तैयार रहना होगा।
उन्होंने कहा कि 2021 में कोविड के कारण जनगणना नहीं हो पाई थी, लेकिन आने वाले कुछ समय में जनगणना के आदेश मिल सकते हैं।