नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा है कि सरकार जनऔषधि केंद्रों के बारे में जागरूकता फैलाने के अभियान पर काम कर रही है। आगामी जनऔषधि दिवस के बारे में उन्होंने कहा कि जनऔषधि केंद्रों पर लगभग दो हजार दवाएं और तीन सौ सर्जिकल उपकरण उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इन दुकानों का उद्देश्य लोगों को सस्ते मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाली दवा उपलब्ध कराना है।
श्री पॉल ने कहा कि देश में लगभग 15 हजार जनऔषधि केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 तक इनकी संख्या बढ़कर 25 हजार हो जाएगी।। श्री पॉल ने कहा कि योजना शुरू होने के बाद देशवासियों को तीस हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।