बिहार में जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के खिलाफ मोकामा में आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के आरोप में आज एफआईआर दर्ज की गई है। पटना के जिलाधिकारी-सह-निर्वाचन अधिकारी ने आधिकारिक बयान में कहा है कि जिला प्रशासन ने निगरानी दल द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज की जांच की। जिसके बाद उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता-बीएनएस और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज की गई।
इससे पहले, निर्वाचन आयोग ने भी मोकामा में ललन सिंह द्वारा की गई कथित टिप्पणी को लेकर उन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा था। खबरों के अनुसार ललन सिंह का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह विपक्ष को समर्थन देने वाले मतदाताओं को उनके मताधिकार का प्रयोग करने से रोकने की बात कहते नजर आ रहे हैं।