मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 21, 2024 4:48 अपराह्न

printer

जदयू और एलजेपी (आर) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की

जनता दल यूनाइटेड-जदयू और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी-एलजेपी-आर ने आज झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने बताया कि सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे, जबकि राजा पितर, तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे।

 

    वहीं, चतरा सीट से एलजेपी-आर ने जनार्दन पासवान को टिकट दिया है। इन तीनों सीटों पर पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होगा।

 

    एनडीए की सीट-बंटवारे के तहत, दो सीटें जदयू को दी गईं, जबकि एक सीट एलजेपी-आर को दी गई।