मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 28, 2024 11:52 पूर्वाह्न

printer

जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज पटना में एनडीए घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक होगी

जदयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज पटना में एनडीए के घटक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। समन्वय बैठक में राज्य के चार विधानसभा क्षेत्रों तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ उप चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य रुप से चर्चा होने की संभावना है। हमारे संवाददाता ने बताया कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इससे घटक दलों के बीच चुनाव संबंधी चर्चा की प्रक्रिया को गति मिलेगी। बैठक में भाजपा, जदयू, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, रामविलास, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा जैसे घटक दलों के नेता शामिल होंगे। बैठक में सभी पार्टी अध्यक्षों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और जिला अध्यक्षों को भी शामिल होने के लिए कहा गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला