छत्तीसगढ़ में जग्गी हत्याकांड के 5 आरोपियों ने सर्वोच्च न्यायालय से मोहलत मिलने के बाद आज रायपुर की अदालत मेंं समर्पण कर दिया। इस मामले में 2 अन्य आरोपी – चिमन सिंह और विनोद सिंह राठौर पहले ही समर्पण कर चुके हैं। वहीं, आज रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई याह्या ढेबर के समर्पण के बाद तत्कालीन सीएसपी अमृतसिंह गिल, तत्कालीन थाना प्रभारी वी.के. पांडे और तत्कालीन क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी आर.सी. त्रिवेदी के अलावा आरोपी सूर्यकांत तिवारी ने समर्पण कर दिया। इन सभी ने रायपुर के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पहुंचकर समर्पण की प्रक्रिया पूरी की।
गौरतलब है कि 4 जून 2003 को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामावतार जग्गी की रायपुर के मौदहापारा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।