अक्टूबर 24, 2025 1:58 अपराह्न

printer

रोजगार मेले युवाओं के सपनों को पूरा करने का माध्‍यम बन चुके हैं: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि रोजगार मेले युवाओं के सपनों को पूरा करने का माध्‍यम बन चुके हैं। आज नई दिल्‍ली में आयोजित 17वां राष्‍ट्रीय रोजगार मेला के दौरान श्री मोदी ने वीडियो संदेश में यह बात कही। कार्यक्रम के दौरान रोजगार मेला पहल के अंतर्गत विभिन्‍न सरकारी विभागों और संगठनों में नव-नियुक्‍त कर्मियों को 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे गये।

 

श्री मोदी ने कहा कि इन रोज़गार मेलों के माध्यम से ही 11 लाख से ज़्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत योजना’ की भी शुरुआत की। इसका लक्ष्य साढे तीन करोड़ युवाओं को रोज़गार प्रदान करना है।

   

श्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देश विकसित भारत के निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और इसमें युवाओं की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना भाजपा-एनडीए सरकार की प्राथमिकता है।

 

श्री मोदी ने इस बात पर बल दिया कि स्टील इंडिया मिशन जैसे अभियान युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, जबकि राष्ट्रीय रोजगार सेवा मंच जैसी पहल उन्हें नए अवसरों से जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि अकेले इस मंच के माध्यम से ही 7 करोड़ से अधिक रिक्तियों की जानकारी युवाओं के साथ साझा की जा चुकी है। श्री मोदी ने युवाओं के लिए एक और बड़ा कदम प्रतिभा सेतु पोर्टल को भी बताया।

   

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं की शक्ति को राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति मानती है। उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति देश के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। श्री मोदी ने कहा कि भारत की कूटनीतिक वार्ताओं और वैश्विक समझौता ज्ञापनों में युवाओं के प्रशिक्षण, कौशल विकास और रोज़गार सृजन के प्रावधान भी शामिल हैं।