मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 1, 2024 8:05 अपराह्न

printer

जगदलपुर से राजधानी रायपुर आ रही एक यात्री बस में आग लगने से एक महिला घायल हो गई

जगदलपुर से राजधानी रायपुर आ रही एक यात्री बस में आग लगने से एक महिला घायल हो गई है। इस बस में करीब पैंतीस यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित है।
मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर से बस राजधानी रायपुर के लिए निकली थी। इस दौरान अभनपुर के पास अचानक चलती बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद चालक-परिचालक समेत यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। यह बस पूरी तरह जल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
उधर, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुहेला स्थित विद्युत सब स्टेशन में दो सौ बीस केबी लाइन में शॉर्टसर्किट की वजह से आग लग गई। कर्मचारियों की सूझबूझ और तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया।