जगदलपुर के किरन्दुल-विशाखापटनम रेल लाईन पर आज सुबह आन्ध्रप्रदेश के बोडवारा और शिवलिंगपुरम के बीच भू-स्खलन होने के कारण एक बड़ा सा पत्थर रेल्वे ट्रेक पर आ गिरा था। इस हादसे में मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया था। जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन ठप्प हो गया था। इस वजह से विशाखापटनम से सुबह किरन्दुल आने के लिए निकलने वाली पेसेन्जर ट्रेन को रोक दिया गया था। जगदलपुर के स्टेशन अधीक्षक एम. आर. नायक ने बताया कि इस मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया था। लेकिन एआरटी और मजदूरों ने मौके पर पहुंच कर पत्थर को हटा दिया। जिससे अब इस मार्ग पर रेल यातायात फिर से बहाल हो गया है।
Site Admin | मई 5, 2024 8:19 अपराह्न
जगदलपुर में भू-स्खलन होने के कारण एक बड़ा सा पत्थर रेल्वे ट्रेक पर आ गिरा
