छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के लालबाग मैदान में कल बारह अक्टूबर से बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला शुरू हो गया है। उन्नीस अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले का शुभारंभ वन मंत्री केदार कश्यप ने किया। इस मेले में शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी और स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी और बिक्री की जा रही है। मेले में कई जिलों के स्व सहायता समूहों ने हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद, जैविक खाद्य पदार्थ, कपड़े, और अन्य स्थानीय वस्तुएं भी प्रदर्शित की गई हैं।
शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए वन मंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लगाया गया सरस मेला स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने और महिलाओं तथा ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने का माध्यम है। समारोह को बस्तर सांसद महेश कश्यप और विधायक किरण सिंह देव ने भी संबोधित किया।