राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शुक्रवार को जिला किन्नौर के रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
राजस्व मंत्री ने स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के अभूतपूर्व योगदान को याद करते हुए कहा कि वह सरल स्वभाव एवं महान अर्थशास्त्री थे, उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा जिससे भारत आर्थिक संकट की चुनौती से उभर सका।
कैबिनेट मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री को मनरेगा , सूचना का अधिकार अधिनियम, वन अधिकार अधिनियम उनकी समावेशी सोच की सराहना की।इस अवसर पर स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह की याद में 02 मिनट का रखा गया।