मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 9, 2024 10:53 पूर्वाह्न

printer

जगत सिंह नेगी ने किन्नौर के आई.टी.डी.पी. भवन में करच्छम लोक निर्माण मण्डल के अधिकारियों की बैठक ली

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला किन्नौर के आई.टी.डी.पी भवन रिकांग पिओ के सम्मेलन कक्ष में करच्छम लोक निर्माण मण्डल के अधिकारियों की बैठक ली।

राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को लंबित पड़े कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी क्षतिग्रस्त सड़कों व सम्पर्क मार्गों को समय रहते दुरूस्त करें ताकि सर्दियों के मौसम के दौरान जिले के लोगों को असुविधा न हो। उन्होंने जिला के संवेदनशील स्थानों नाथपा, निगुलसरी, पागल नाला इत्यादि स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में मशीनरी एवं श्रमिक उपलब्ध रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में इन सड़कों को समय पर खोला जा सके।

 

जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य में कोताही बरती जा रही है तथा समयबद्व सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किया जा रहा है, उन्हें ब्लेक लिस्ट किया जाए ताकि विकास कार्यो को गति मिल सकें।  

 

कैबिनेट मंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने पर बल दिया तथा छितकुल बस स्टैण्ड निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए तथा निचार उपमण्डल में एकलव्य आवासीय स्कूल भवन एवं छात्रावास निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया।

 

जगत सिंह नेगी ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियन्ता दिनेश सैन, पुलिस उप-अधीक्षक भावानगर राजकुमार, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ सूर्या बोरस, सहित अन्य अधिकारियों उपस्थित थे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला