नया रायपुर स्थित जंगल सफारी में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा पच्चीस मई से आठ जून तक राजनीतिक विज्ञान के छात्रों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को जंगल सफारी के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराना और उन्हें वन तथा वन्यजीव संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विषयवस्तु को सीखने की जिज्ञासा और उसके लिये की गई मेहनत ही उसे सफलता की ओर ले जाती है। वहीं, जंगल सफारी के संचालक धम्मशील गणवीर ने कहा कि यह इंटर्नशिप कार्यक्रम छात्रों के लिए पर्यावरण को देखने के साथ ही वन्यजीव के प्रति भावना को बढ़ाने का काम करेगा।
Site Admin | जून 9, 2024 9:21 अपराह्न
जंगल सफारी में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा 25 मई से 8 जून तक राजनीतिक विज्ञान के छात्रों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन
