पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान कल देर शाम जराईकेला थाना क्षेत्र के बाबूडेरा गांव के आसपास के जंगल में नक्सलियों द्वारा बनाए गए 16 बंकरों को ध्वस्त कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि इन बंकरों में 40 से 45 लोगों के रहने की व्यवस्था थी। एसपी श्री शेखर ने यह भी बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान 5-5 किलोग्राम वज़न के चार आईईडी भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया है।
Site Admin | अप्रैल 6, 2025 1:39 अपराह्न
जंगल में नक्सलियों द्वारा बनाए गए 16 बंकरों को ध्वस्त किया गया
