जंगलों को आग से बचाने के लिए छत्तीसगढ़ के वन क्षेत्रों में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत पंद्रह जून तक वनों को अग्नि से बचाना वन विभाग की प्राथमिकता में है। इसके लिए वन विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर- एक आठ शून्य शून्य दो तीन तीन सात शून्य शून्य शून्य (18002337000) जारी किया गया है। इस नंबर पर फोन कर कोई भी व्यक्ति आग लगने घटना की सूचना दे सकता है।
वहीं, सभी वनमंडलों में अग्नि सुरक्षा के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां से अग्नि घटनाओं की सतत् निगरानी की जा रही है।