मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 17, 2024 7:54 अपराह्न

printer

छ्त्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनाम नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों सहित 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

छ्त्तीसगढ के आर्थिक अपराध जांच ब्यूरो – ईओडब्ल्यू ने महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनाम नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों सहित 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। ईओडब्ल्यू ने प्रवर्तन निदेशालय के आवेदन के बाद चार मार्च को इस मामले की जांच शुरू की थी। ईओडब्ल्यू ने अपराधियों पर धोखाधडी, अपराधिक साजिश और जालसाजी सहित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया था।

प्राथमिकी के अनुसार ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से अवैध रूप से मिले धन का कई छद्म कम्पनियों और शेयर बाजार सहित कई कम्पनियों में निवेश किया गया था। षडयंत्रकारियों ने अपनी गतिविधियां छिपाने के लिए कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई बडे नेताओं से संरक्षण मांगा था। बदले में षडयंत्रकारी इन नेताओं और अधिकारियों को संरक्षण शुल्क के रूप में बड़ी धनराशि देते रहे। हवाला संचालक, पुलिस और प्रशासन अधिकारी धन की व्यवस्था करने और इसका वितरण करने के माध्यम थे। इन अधिकारियों और नेताओं ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध तरीके से धन हासिल किया था।