छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के लिये मतदान शुरू हो गया है। मतदान शाम 6 बजे तक होगा। विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 866 मतदाता हैं। कुल 332 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। उपचुनाव में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से पूर्व विधायक राजा कमलेश शाह और कांग्रेस से धीरन शाह चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा चुनाव में कुल 2 लाख 34 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतगणना 13 जुलाई को होगी।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल ने बताया है कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 62 सेक्टर अधिकारी, केन्द्रीय पुलिस बल की 3 कंपनियां और जिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 1485 मतदान कर्मी की मतदान के लिए लगाए गए हैं। मतगणना 13 जुलाई को होगी।
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मतदाता जब मतदान करने जाएं तो मतदाता सूचना पर्ची के साथ 13 फोटो युक्त दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जरूर लेकर जायें। यदि किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो 13 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे।