छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसको लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। अमरवाड़ा में कल शाम छह बजे चुनावी प्रचार-प्रसार का शोर थम गया है। 13 जुलाई को यहां मतगणना होगी।
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रस के धीरन शाह इनवाती और भाजपा के कमलेश शाह सहित कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से रीता कमलेश मरकाम, जनसेवा गोंडवाना पार्टी से राजकुमार सरेयाम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से देवीराम भलावी, अहिंसा समाज पार्टी से चंद्रदीप तेकाम, निर्दलीय अतुल राजा उइके, पनवशाह सरेयाम और शोभाराम भलावी शामिल हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच है।
अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में कुल 2 लाख 34 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। जिसमें करीब 1 लाख 18 हजार पुरुष, जबकि 1 लाख 16 हजार महिला मतदाता है।