छात्रों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए गुरूग्राम विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार ने आज विश्वविद्यालय परिसर में एक सेल्फी पॉइंट का उदघाटन किया।
उप कुलपति ने इस अवसर पर छात्रों से मतदान प्रक्रिया में पूरे मन से भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्रों को सेल्फी पाइंट पर फोटो लेना चाहिए और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहिए जिससे लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढे और मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हो।
उन्होंने कहा कि मतदान करना प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य है, इससे लोकतंत्र में प्रत्यक्ष भागीदारी का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि जितनी मजबूती से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा।
प्रोफेसर दिनेश कुमार ने उम्मीद जताई कि इस अभियान के प्रति युवा मतदाता आकर्षित होंगे।