सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि छात्रों को क्षेत्रीय भाषाओं में सड़क सुरक्षा की शिक्षा देना ज़िम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में श्री गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय सभी क्षेत्रीय भाषाओं में स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा पाठ को शामिल करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने के लिए सामूहिक ज़िम्मेदारी और जनभागीदारी के महत्व पर बल दिया। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली 66 प्रतिशत मौतें 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों की होती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने चालक की थकान के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नींद और थकान का पता लगाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल शुरू किया है।