छपरा में दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच हुयी हिंसक झड़प और गोलीबारी के मामले में चुनाव आयोग ने सारण के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरे इलाके में केन्द्रीय बलों को तैनात रखने के निर्देश दिये गये हैं। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए रैपिड एक्शन फोर्स और सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है। इंटरनेट सेवाएं कल तक के लिए बंद कर दी गयी है।
इधर, पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने लापरवाही बरतने केे आरोप में नगर थाना के थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस बीच अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था संजय कुमार सिंह ने बताया कि सारण के डीआईजी, डीएम और एसपी के साथ घटना की उच्च स्तरीय समीक्षा की गयी है। दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं। इधर, गोलीबारी की घटना में मारे गए युवक के पिता ने बारह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।