मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2024 8:47 अपराह्न

printer

छत्तीसढ़ में कल होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को चुनाव सामग्री के साथ आज रवाना किया गया

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन कल सात लोकसभा क्षेत्रों से संबंधित जिलों में सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, श्रम विभाग ने श्रमिकों के लिए भी सवैतनिक अवकाश की घोषणा की है। इन सात लोकसभा सीटों और अन्य राज्यों के पड़ोसी जिलों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान सभी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी।
इस बीच, मौसम विभाग की ओर से मतदाताओं के लिए परामर्श जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि बुजुर्ग मतदाता सुबह 10 बजे तक या शाम को 4 बजे के बाद मतदान करें। इससे तापमान का शरीर पर ज्यादा असर नहीं होगा। वहीं, मतदान के पहले तरल पेय का सेवन करें। इसके साथ ही अपने साथ शुद्ध पेयजल रखें, जिसे थोड़ी-थोड़ी देर में पीते रहे। इसी तरह मतदान केन्द्र जाते वक्त शरीर को अच्छी तरह से ढंक ले। धूप में ज्यादा देर खड़े नहीं रहे और हो सके तो छाया में रहे।