छत्तीसगढ़, सत्ताईसवीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन प्रतियोगिता कल से रायपुर के कोटा स्टेडियम में शुरू हो गई है, जिसका शुभारंभ प्रधान मुख्य वन संरक्षक व्ही. श्रीनिवास राव ने किया। प्रतियोगिता की शुरूआत में छह वन वृत्तों से आये लगभग पांच सौ खिलाड़ियों को श्री राव ने शपथ दिलाई। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, कांकेर, सरगुजा और रायपुर से आये खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
राज्य स्तरीय तीन दिवसीय यह चयन प्रतियोगिता कल तक चलेगी। इसमें चयनित खिलाड़ी सोलह से बीस अक्टूबर के बीच रायपुर में होने जा रहे राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।