मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2024 9:07 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बिलासपुर जिले में स्वाइन-फ्लू से संबंधित जानकारी और सुझाव के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने बिलासपुर जिले में स्वाइन-फ्लू से संबंधित जानकारी और सुझाव के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। किसी भी तरह की सहायता के लिए सिम्स के हेल्पलाइन नम्बर सात-पांच-आठ-सात चार- आठ-पांच-नौ-शून्य-सात (75874-85907), जिला अस्पताल में शून्य सात-सात पांच-दो – चार-आठ-शून्य-दो-पांच-एक (07752-480251), अपोलो अस्पताल में नौ-सात-पांच-पांच-पांच – पांच शून्य-आठ- तीन-चार (97555-50834) और स्वास्थ्य विभाग के टोल-फ्री नम्बर 104 पर संपर्क किया जा सकता है। ये नम्बर चौबीस घंटे चालू रहेंगे। स्वाइन-फ्लू के लक्षण की जरा भी आशंका होने पर इन नम्बरों पर संपर्क कर त्वरित सहायता प्राप्त की जा सकती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला