भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन 7 जून से किया जाएगा। रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे इस प्रतियोगिता में छह टीमों के बीच मुकाबला होगा।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली छह टीमों में रायपुर रिहोन्स, बिलासपुर बुल्स, रायगढ़ लायन, राजनांदगांव पैंथर, सरगुजा टाइगर और बस्तर बायसन शामिल हैं। यह क्रिकेट प्रतियोगिता सोलह जून तक आयोजित होगी। छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में विजेता टीम को पंद्रह लाख रुपए और उपविजेता टीम को ग्यारह लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
इसमें दर्शकों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेहतर क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें अवसर प्रदान करना है।