छत्तीसगढ़ से शुरू हुआ ‘ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र’ अभियान कल दिल्ली पहुंचा। इस रक्षासूत्र में एक चुटकी मिट्टी, एक मौली धागा और रक्षक सिपाहियों के लिए एक पत्र शामिल है। ऐसे नौ लाख रक्षासूत्र छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंचे हैं। इस अभियान का दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय में जोरदार स्वागत किया गया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को सीमा पर तैनात जवानों के लिए ये रक्षा सूत्र सौंपे। इस अवसर पर वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिन्द्र कुमार भी उपस्थित थे।
यह अभियान पूर्व सैनिक संगठन-सिपाही और पूर्व सैनिक महासभा ने छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से चलाया है। रक्षा राज्यमंत्री ने फोन कर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इस अभियान के लिए बधाई दी।