मई 20, 2025 8:07 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों ने कांकेर जिले के बीनागुंडा गांव से पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया

कांकेर जिले के बीनागुंडा गांव से सुरक्षा बलों ने पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया है। इन पर कुल छत्तीस लाख रूपये का इनाम घोषित था। इन माओवादियों के पास से एक स्वचलित एसएलआर रायफल, एक थ्री नॉट थ्री रायफल, तीन एसएलआर रायफल, दो भरमार बंदूक सहित भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई हैं। ये सभी माओवादी बीजापुर के रहने वाले हैं।