छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में छह महिला सहित 9 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इन माओवादियों ने जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण और एएसपी उमेश गुप्ता तथा सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया और इन पर कुल छब्बीस लाख रूपए का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोंटा ब्लॉक में लंबे समय सक्रिय रहे वेट्टी कन्नी ने भी आत्मसमर्पण किया है।