मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2024 8:13 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज सुबह डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड-डीआरजी और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। इस दौरान टेटमड़गु के जंगल में पहले से घात लगाए बैठे माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद माओवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। बाद में घटनास्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक माओवादी का शव बरामद किया। मौके से बैरल ग्रेनेड लॉन्चर के अलावा भारी मात्रा में माओवादी सामग्री बरामद की गई है।