मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2024 7:42 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवानों को लेकर जा रही एक पिकअप वाहन के खाई में गिर जाने से दो जवानों की मौत

झारखंड की सीमा से लगे पुंदाग और भुताही के बीच छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल-सीएएफ के जवानों को लेकर जा रही एक पिकअप वाहन के खाई में गिर जाने से दो जवानों की मौत हो गई। जबकि, एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि यह हादसा कैंप शिफ्टिंग के दौरान हुआ। जब जवान सामान के साथ पिकअप वाहन से कैंप की ओर जा रहे थे, तभी मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप खाई में जा गिरी। इस हादसे में उत्तरप्रदेश निवासी प्रधान आरक्षक फतेह बहादुर और सरगुजा निवासी आरक्षक नारायण प्रसाद की मौत हो गई। वहीं, घटना में घायल जवान रामप्रताप सिंह सरगुजा का रहने वाला है।  

उधर, जगदलपुर में बीती रात एक कार के अनियंत्रित होकर दलपत सागर में गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई। यह मामला जगदलपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। हादसे के दौरान कार का गेट लॉक हो जाने के कारण तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों युवक कार में सवार होकर धरमपुरा गए थे। वापसी के दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे दलपत सागर में जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में सवार लोगों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की। लेकिन, गेट लॉक होने के कारण वे नाकाम रहे और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।

वहीं, कोरबा जिले के कुकदा-आमानारा के बीच एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। मृतक पाली ब्लॉक के डिंडोलभाटा प्राथमिक शाला में शिक्षक के पद पर कार्यरत् था।

बेमेतरा जिले के भदराली गांव के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, आठ यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।