मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

छत्तीसगढ़ सरकार मंत्रियों को गुड गवर्नेंस का प्रशिक्षण देने रायपुर स्थित आईआईएम में 31 मई और 1 जून को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी

छत्तीसगढ़ सरकार मंत्रियों को गुड गवर्नेंस का प्रशिक्षण देने रायपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान-आईआईएम में इकतीस मई और एक जून को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम को ’चिंतन शिविर’ का नाम दिया गया है। इसमें देशभर के उच्च संस्थानों के विषय-विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। प्रदेश के मंत्रियों को व्याख्यान देने वालों में छत्तीसगढ़ कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बी.वी.आर. सुब्रमण्यम भी शामिल होंगे।    श्री सुब्रमण्यम फिलहाल नीति आयोग के सीईओ हैं। वे विकसित छत्तीसगढ़ के दस वर्षों के विजन पर मंत्रियों से बात करेंगे। इन दो दिनों में मंत्री माइनिंग, फाइनेंस, पब्लिक रिलेशन, एग्रीकल्चर और सोशल सेक्टर की जानकारी हासिल करेंगे।