छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सत्रह अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें ग्यारह जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सिविल सर्जन शामिल हैं। लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार डॉक्टर एफ.आर. निराला को सारंगढ़-बिलाईगढ़ का प्रभारी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है। वहीं, राजेश अवस्थी को बलौदाबाजार-भाटापारा, विजय कुमार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, यशवंत कुमार धु्रव को बेमेतरा, अजय रामटेके को दंतेवाड़ा, रामेश्वर शर्मा को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कपिल देव पैकरा को सूरजपुर, संजय बसाक को बस्तर और अवधेश पाणिग्रही को सक्ती जिले का प्रभारी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है।
वहीं, राज्य सरकार ने वाणिज्यिक कर विभाग के तीन ज्वाइंट कमिश्नर सहित आठ अधिकरियों और कर्मचारियों का भी तबादला किया है।