छत्तीसगढ़ सरकार ने संपत्ति संबंधी धोखाधड़ी रोकने और रजिस्ट्री प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ‘सुगम ऐप’ लॉन्च किया है। सुगम ऐप लागू किए जाने के बाद से प्रदेश में अब तक बारह सौ से अधिक रजिस्ट्री हो चुकी है। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार रजिस्ट्री कार्य में टेक्नॉलाजिकल अनुप्रयोग और प्रक्रियागत् सुधार की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
सुगम ऐप के माध्यम से सरकार को राजस्व नुकसान पहुंचाने की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकेगा।