छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों में भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 237 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें राज्य स्तर के नौ और जिला स्तर के दो सौ अट्ठाईस पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती होने से राष्ट्रीय आजीविका मिशन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा। गौरतलब है कि इससे पहले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित एक सौ इकयासी और स्वास्थ्य विभाग में छह सौ पचास पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है।
Site Admin | सितम्बर 22, 2024 7:07 अपराह्न
छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों में भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी
