मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2025 8:19 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम-मंडलों और आयोगों में अध्यक्षों तथा उपाध्यक्ष के प्रभार में फेरबदल किया

छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम-मंडलों और आयोगों में अध्यक्षों तथा उपाध्यक्ष के प्रभार में फेरबदल किया है। केदारनाथ गुप्ता को दुग्ध संघ की जगह छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, श्रीनिवास मद्दी को छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रेवरेज कार्पारेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह, चंद्रकांति वर्मा छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग की उपाध्यक्ष और शालिनी राजपूत हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पिछली  नियुक्तियों में संशोधन करते हुए इन नई नियुक्तियों का अनुमोदन कर दिया है।