मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 5, 2025 10:10 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ सरकार ने जशप्योर ब्राण्ड के ट्रेडमार्क को उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया

छत्तीसगढ़ सरकार ने जशप्योर ब्राण्ड के ट्रेडमार्क को उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय जशप्योर को व्यापक उत्पादन, संस्थागत ब्रांडिंग और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अब जशप्योर की पहुंच देशभर के प्रमुख एयरपोर्ट स्टोर्स पर होगी। रेयर प्लेनेट के साथ हुए समझौते के तहत पहले चरण में पांच एयरपोर्ट्स पर महुआ और अन्य उत्पादों की बिक्री शुरू की जा रही है। इस एमओयू पर हस्ताक्षर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किए गए। यह पहल जशप्योर को राष्ट्रीय उपभोक्ताओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

जशप्योर के प्रमुख उत्पादों में महुआ नेक्टर, महुआ वन्यप्राश, रागी महुआ लड्डु, महुआ कुकीज, महुआ कोकोआ ड्रिंक और कोदो-कुटकी-रागी            

आधारित पास्ता और ढेकी कुटा चावल शामिल हैं। जशप्योर ब्राण्ड की सबसे खास बात यह है कि यहां नब्बे प्रतिशत से अधिक कर्मचारी आदिवासी महिलाएं हैं, जो उत्पादन से लेकर पैकेजिंग तक हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला