मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 19, 2024 8:21 अपराह्न

printer

छत्तीसगढ़ सरकार ने गुणवत्ताहीन कार्यों और काम में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच अधिकारियों को निलंबित किया

छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने गुणवत्ताहीन कार्यों और काम में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड़ का निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं पाया गया, जिसकी शिकायत पर विभाग की ओर से एक जांच समिति गठित की थी। बीते सात फरवरी को समिति ने रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर और उपमुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता, तीन उप-अभियंता- अजय प्रधान, प्रदीप पटेल और निखिल जोशी के अलावा लेखापाल जयानंद साहू के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी कर दिया है।