छत्तीसगढ़ सरकार निर्माण श्रमिकों के लिए तीन नई योजनाएं शुरू करेगी। इसका अनुमोदन श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन की अध्यक्षता में नवा रायपुर में हुई संचालक मंडल की बैठक में लिया गया। इन योजनाओं में श्रमिकों के बच्चों के कौशल विकास के लिए निर्माण मजदूर परिवार सशक्तिकरण योजना, श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षण संस्थानों की प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना और श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना शुरू होगी।
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु और दिव्यांग सहायता योजना के तहत अब अपंजीकृत निर्माण श्रमिक की कार्यस्थल पर मृत्यु होने पर भी उनके परिजनों को एक लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।
अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना की प्रक्रिया राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक नवंबर को शुरू हो जाएगी। इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में श्रम अन्न योजना भी शुरू की जाएगी।