छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पांच और छह अक्टूबर को सैन्य-प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस सैन्य-प्रदर्शनी में युद्धक टैंक टी-नाइंटी सहित बहुत से ऐसे आधुनिक और उन्नत सैन्य उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसका उपयोग करके हमारी सेना ने दुश्मनों पर विजय प्राप्त की है। इस प्रदर्शनी में सैनिक पैरा जंपिंग, खुखरी डांस, डेयरडविल मोटरसाइकलिंग राइडिंग और घुड़सवारी का भी प्रदर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनें, भारतीय सेना की आन-बान-शान से करीब से परिचित हों, और अपने सैनिकों का हौसला और बुलंद करें। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने परिवार के साथ इस प्रदर्शनी के सहभागी बनें।
Site Admin | सितम्बर 30, 2024 7:21 अपराह्न
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पांच और छह अक्टूबर को सैन्य-प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा
